सनातन धर्म पर क्यो चुप है कांग्रेस?
सनातन धर्म पर डीएमके नेता और तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर जारी विवाद के बीच बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा और पूछा कि सनातन के मुद्दे पर कांग्रेस में चुप्पी क्यों छाई हैं?
तमिलनाडु के राज्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियों से की थी। इसके बाद डीएमके के नेता ए. राजा ने सनातन धर्म की तुलना एड्स से कर दी।
डीएमके के शिक्षा मंत्री पोनमुडी की एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कहा था कि सनातन धर्म से लड़ने के लिए ही आई.एन.डी.आई.ए. का गठन हुआ है।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने सनातन धर्म के मुद्दे पर डीएमके के जरिए विपक्षी गठबंधन आई. एन.डी.आई.ए. पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि डीएमके के शिक्षा मंत्री पोनमुडी की टिप्पणी सामने आई है। अंग्रेजी में एक कहावत है “द कैट इज आउट ऑफ द बैग” । भारत गठबंधन का गठन सनातन धर्म का विरोध करने और सनातन धर्म को खत्म करने के लिए हुआ है।
सनातन धर्म पर क्यों चुप है सोनिया गांधी ?
रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहला सवाल सोनिया गांधी जी से है। भाजपा की ओर से सोनिया गांधी जी से कईं सवाल पूछे गए हैं और विस्तार से पूछा था कि रोज भारत की संस्कृति, विरासत और सनातन धर्म का अपमान हो रहा है। लेकिन उस पर सोनिया गांधी जी खामोश क्यों हैं?
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी ये सवाल पूछा गया था कि आप इस पर खामोश क्यों हैं? लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया।
रविशंकर प्रसाद नें कहा कि सनातन धर्म को समाप्त करने की किसी की कोई हैसियत नहीं है, जो कह रहे हैं कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया, एड्स, कुष्ठ है। ईश्वर उन्हें इन बीमारियों का सुख दे।