डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है। आप का आरोप है कि बीजेपी जानबूझकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश कर रही है और ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले शिक्षा मंत्री को फर्जी केस में फंसाया जा रहा है।
सीबीआई मुख्यालय में ही होगी मेडिकल जांच
फिलहाल सीबीआई मुख्यालय में ही मनीष सिसोदिया का मेडिकल कराने को कहा गया है। डॉक्टरों की एक टीम यहां पहुंच चुकी है। मेडिकल चेकअप पूरा हो जाने के बाद ही उनको राउज एवेन्यू कोर्ट में लगभग 3 बजे पेश किया जाएगा।
कोर्ट से सीबीआई कस्टडी की होगी डिमांड
सीबीआई के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने अभी तक जांच में सहयोग नहीं किया है जिसके चलते उनको गिरफ्तार किया गया है और अदालत में कई दिनों की सीबीआई कस्टडी की डिमांड की जाएगी जिससे जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
आम आदमी पार्टी उतरेगी सड़कों पर
बहरहाल आम आदमी पार्टी अब सड़कों पर उतरने का मन बना चुकी है। आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है।