कस्टमर केयर अधिकारी बनकर देशभर के कई लोगों से करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है और कुछ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया है. इन ठगों ने करीब 2500 से ज्यादा लोगों के साथ साइबर ठगी की थी. इन ठगों के खिलाफ बाहरी-उत्तरी जिला की साइबर पुलिस ने कार्यवाही की है.
इन ठगों के नाम निजामुद्दीन अंसारी उर्फ निजाम, अफरोज आलम, मोहम्मद आमिर अंसारी, सरफराज अंसारी, अफरोज अंसारी और नसीम मालितिया हैं. इनमें से पांचों को झारखंड और एक को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 34 स्मार्ट फोन, सात सिम, कई इस्तेमाल हुए सिम और करीब 10 लाख रूपये बरामद हुए है.
ये लोग जामताड़ा में बैठकर देश भर के लोगों को ठगते थे. ये लोग मोबाइल फोन के जरिए फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को अपने झांसे में लिया करते थे. ये लोगों को फोन करके, एक एप डाउनलोड करवा लेते थे फिर इस एप के माध्यम से फोन को हैक कर लेते थे और फिर उनके बैंक खातों को खाली कर देते थे. इस तरह की घटनाओं की इस समय बाढ़ सी आई हुई है कई लोग इस तरह की ठगी का शिकार भी हो रहे हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों को कुछ राहत तो जरूर मिलेगी.