फिलिस्तीन में रह रहे भारतीयों के लिए भारत सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। इजरायल पर फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के किए गए रॉकेट हमले के बाद से जारी जंग के बीच भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। फिलिस्तीन में स्थित रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस ऑफ इंडिया यानी भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने कहा कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारतीयों लोगों के लिए आपात स्थिति में सहायता को लेकर आपातकालीन नंबर जारी किया है।
रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस ऑफ इंडिया ने बताया कि ये इमरजेंसी नंबर 24 घंटे चालू रहेगा। जव्वाल: 0592-916418 और व्हाट्सएप के लिए +970 -592916418 है। प्रतिनिधि कार्यालय ने कहा, ”’सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारतीय हमसे डायरेक्ट संपर्क कर सकते है।”
विदेश मंत्रालय ने इजरायल और फिलिस्तीन में रह रहे भारतीय लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। इसमें 24 घंटे नंबर चालू रहेंगे। ये नंबर 1800118797, +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 है। साथ ही 24 घंटे इमरजेंसी नंबर +972-35226748, +972-543278392 है।