केदारनाथ में भारी बर्फबारी हो गई है जिसके कारण केदारनाथ धाम यात्रा का पंजीकरण 30 अप्रैल तक रोक दिया गया है.
आपको बता दे कि चार धाम यात्रा की शुरूआत हो चुकी है लेकिन गढ़वाल क्षेत्र मे तेज बारिश और भारी बर्फबारी के कारण ऋषिकेश और हरिद्वार में तीर्थ यात्रा के पंजीकरण को 30 अप्रैल तक रोक दिया गया है. लेकिन केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को ही खोले जाएंगे.
अक्षय तृतीया के दिन से चार धाम यात्रा की शुरूआत हुई थी. अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल 2023 के अवसर पर इस शुभ यात्रा की शुरूआत हुई थी. इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए थे. और अब 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल तो बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. आधिकारिक रूप से चार धाम यात्रा के लिए देश विदेश से 16 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है.