Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार यानी 10 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा। मामले से जुड़ी सुनवाई करने वाली पीठ की अध्यक्षता करने वाले जस्टिस संजीव खन्ना ने अपने बयान में कहा कि हम शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर अपना फैसला सुनाएंगे। साथ ही गिरफ्तारी से जुड़े मामलों पर भी उसी दिन फैसला लिया जाएगा।
जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का बयान
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को केजरीवाल (Delhi Excise Policy Case) की जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम नहीं चाहते हैं कि अगर केजरीवाल को चुनाव को देखते हुए जमानत दी जाए। वह अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करें।
तिहाड़ जेल में बंद हैं अरविंद केजरीवाल
शीर्ष न्यायालय ने कहा कि अगर चुनाव की वजह से अरविंद केजरीवाल को अंतरीम जमानत देते हैं। फिर आप कहते हैं सीएम कार्यालय में कामकाज करेंगे, जिसका व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। बता दें कि केजरीवाल को 21 मार्च को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से वो तिहाड़ जेल में बंद हैं।