श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

NIA की लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


NIA ने गैगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ सहित 10 से अधिक लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है. इस चार्जशीट में बीकेआई और खालिस्तान समर्थक संगठनों के साथ अपराधिक सिंडिकेट के सदस्यों और ड्रग तस्करों के बीच संबंधों का खुलासा किया है. NIA ने सात राज्यों के 74 स्थानों पर छापेमारी की थी. जिसमें 7 संपत्तियों को NIA ने जब्त किया है वहीं 62 बैंक खातों को सीज किया है.

शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने कुख्यात गैंगस्टर अपराधी लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ सहित 12 अन्य लोगों के खिलाफ बीकेआई और अन्य खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध रखने के लिए खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. आपको बताते चले कि  लॉरेंस विश्नोई 2015 से हिरासत में है वहीं गोल्डी बराड़ कनाडा में ही है. लॉरेंस विश्नोई जेल से ही गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर अपने अपने सिंडिकेट का लगातार संचालन कर रहा है. NIA ने गोल्डी बराड़ के लखबीर सिंह उर्फ लांडा के साथ संबंध पाया है. लखबीर सिंह उर्फ लांडा के बीकेआई के हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से सीधे संबंध है. लखबीर सिंह लांडा मोहाली आरपीजी हमले के साथ – साथ पंजाब के तरनतारन में पुलिस स्टेशन सिरहाली पर दिसंबर 2022 आरपीजी हमले का भी आरोपी है. लांडा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ जांच जारी है.

गोल्डी बराड़, लॉरेंस विश्नोई सहित अन्य लोगों पर पाकिस्तान में षडयंत्रकारियों के साथ संबंध होने के साथ साथ खालिस्तानी समर्थक तत्वों से भी संबंध होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. NIA ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़ और दिल्ली में 74 स्थानों पर कई हथियार, गोला बारूद, डिजिटल उपकरण और कई आपत्तिजनक सामग्री का एक बड़ा जखीरा जब्त किया है. NIA ने अब तक इस मामले में 7 एलओसी और 5 एनबीडब्ल्यू जारी किए है.

NIA ने जो चार्जशीट की है उसमें लॉरेंस विश्नोई जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, सचि थापन उर्फ सचिन विश्नोई, अनमोल विश्नोई उर्फ भानु, विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़, संदीप झंझरिया उर्फ काला जठेरी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, काला राणा, जोगिंदर सिंह, राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा, राजकुमार उर्फ राजू उर्फ राजू बसोदी, अनिल उर्प चिप्पी, नरेश यादव उर्फ सेठ और शाहबाज अंसारी उर्फ शाहबाज के नाम है. इससे पहले NIA ने 21 मार्च को भी 12 आरोपियो के खिलाफ चार्जशीट की थी. आज की कार्रवाई के बाद अब तक इस मामले में कुल 26 लोगों के खिलाफ चार्जशीट की जा चुकी है.


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Assembly Speaker Vasudev Devnani
Rajasthan: विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को पटना में आया हार्ट अटैक, जानें कैसी है तबीयत
Rishabh Pant
LSG के कप्तान बने ऋषभ पंत, संजीव गोयनका ने किया एलान
RG Kar Doctor Rape Case
ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को उम्रकैद, 50 हजार का जुर्माना
Rinku Singh And Priya Saroj Wedding
कहां और कब होगी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई? पिता ने दी जानकारी
SANJAY ROY
'मैंने कुछ भी नहीं...', अदालत में गिड़गिड़ाया आरोपी संजय रॉय
Mohammed Shami
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के साथ Kolkata में शुरू की ट्रेनिंग