Free Plant From Government: अगर आपको पेड़-पौधे लगाने का शौक है तो आपको पौधे खरीदने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। सरकार आपको फ्री में पौधे देगी। जी हां, सरकार ये सभी प्रकार के पेड़- पौधे फ्री में आपके घर तक डिलीवर करेगी। एक हेल्दी एनवायरमेंट और हमारे स्वास्थ्य के लिए हरियाली का होना बेहद जरूरी माना जाता है, लेकिन आज कल शहरों में लोगों के पास पेड़-पौधे लगाने के लिए न तो समय होता हैं और न ही जमीन। ऐसे में हरियाली के लिए लोग अपने घरों की छतों पर या फिर अपने बालकनी में फूल-पौधे लगाते हैं।
कहते हैं, जहां पेड़-पौधे होते हैं, वहां शांति-सुकून और समृद्धि का निवास होता है। कई लोगों को पेड़-पौधे लगाने का शौक नहीं होता, तो कुछ ऐसे भी लोग होते है, जिन्हें अपने घरों को बाग बनाने का शौक होता है।
हरियाली के उन्ही प्रेमियों के लिए आज हम लेकर आए हैं दिल्ली की वो सरकारी नर्सरी… जहां से आप फ्री में पौधे ले सकते हैं। जी हां… यही नहीं, ये सरकार इन पौधों को आपके घर तक डिलीवर भी करती हैं। आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पौधों को ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कहां से और कैसे इन पौधों की बुकिंग कर सकते हैं।
ग्रीनरी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। कई सरकारी डिपार्टमेंट हैं, जो मिलकर प्लांटेशन का दायरा बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सरकार का फॉरेस्ट्स एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट फ्री में पौधे आर्डर करने की फैसिलिटी दे रहा है। सरकार दिल्ली में फ्री ट्री के नाम से इस मुहिम को चला रही है। पौधों को ऑनलाइन आर्डर करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है, आपको इन्हें एक वेबसाइट पर जाकर बुक करना होता हैं।
ऐसे करें आवेदन
- आपको पहले दिल्ली की फ्री ट्री की वेबसाइट (https://dillifreetree.eforest.delhi.gov.in) पर जाना होगा।
- अब लॉगिन का ऑप्शन दबाएं।
- नीचे Signup ऑप्शन पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद Login ऑप्शन पर जाना है… फिर User ID और Password के साथ लॉगिन करना है।
- पास के नर्सरी समेत पूछी गई डिटेल्स को भरकर आप आर्डर सबमिट कर सकते हैं।
Free Plant From Government: मिलेंगे ये पौधे
सरकार आपको प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले औषधीय पौधे देगी, जिनमें आंवला, कढ़ी पत्ता, घृत्त कुमारी, गिलोय, नीम, अजवाइन, तुलसी और बेल पत्र शामिल हैं। बता दें कि अगर आप ऑनलाइन पोर्टल द्वारा पौधे बुक करना चाहते हैं तो एक सेल्फी क्लिक करनी होगी और पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसकी मदद से विभाग बांटे गए पौधों की जानकारी रख सकेगा।
इन 15 नर्सरी से मिलेगी डिलीवरी
- बिड़ला मंदिर नर्सरी
- बरार स्क्वायर नर्सरी, दिल्ली कैंट
- हौज रानी सिटी फॉरेस्ट नर्सरी
- ममूरपुर नर्सरी
- पूठ कलां नर्सरी
- कुतुबगढ़ नर्सरी
- रेवला खानपुर नर्सरी
- टॉल सीडलिंग एंड मेडिसनल प्लांट नर्सरी, तुगलकाबाद
- अलीपुर नर्सरी
- आनंद विहार नर्सरी
- अरावली मॉडर्न फॉरेस्ट नर्सरी, तुगलकाबाद
- आईटीओ नर्सरी
- कमला नेहरू रिज नर्सरी
- खड़खड़ी जटमल नर्सरी
- कोंडली नर्सरी
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में नए वायरस का कहर, जानें भारत के लिए कितना है खतरनाक