Manish Sisodia: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत खारिज कर दी, जिसके बाद अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। आप नेता ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगी है।
4 जून को होगी याचिका पर सुनवाई
मंगलवार यानी 4 जून को सर्वोच्च न्यायालय सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। इस दिन ही चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करेगा। जांच एजेंसियों की मानें तो, शराब नीति में बदलाव करते समय अनियमितताएं की गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें- ‘सोमवार और शुक्रवार को नहीं होनी चाहिए वोटिंग’- निर्वाचन आयोग
हाई कोर्ट ने रद्द की जमानत याचिका
गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने ED और CBI की तरफ से दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। याचिका खारिज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वह कोर्ट के इस फैसले से असहमत हैं और न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: BARAMATI में भाभी से टकराएंगी सुप्रिया,
26 फरवरी को हुई थी सिसोदिया की गिरफ्तारी
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को CBI ने 26 फरवरी साल 2023 में गिरफ्तार किया था। वहीं, 9 मार्च, 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। वहीं, इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद केजरीवाल ने 2 जून (रविवार)को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया।