चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि अधिकारी ने माना कि उन्होंने मतपत्रों से छेड़छाड़ की। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि रिटर्निंग ऑफिसर पर पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। बता दें, गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई से कुछ घंटे पहले रविवार देर रात चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे दोबारा मेयर चुनाव होने का रास्ता साफ हो गया था।
#WATCH | Delhi: On the resignation of Chandigarh Mayor Manoj Sonkar, Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "In the Chandigarh Mayor elections, on one side there is a candidate of nation's smallest political party AAP and on the other side there is a candidate of… pic.twitter.com/cEh83YmxyD
— ANI (@ANI) February 19, 2024
इससे पहले आज सुबह ही खबर आई कि कल रात आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के तीन पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरचरण काला दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
#WATCH | Three Aam Aadmi Party Chandigarh councillors Punam Devi, Neha Musawat, and Gurcharan Kala joined the BJP in the presence of party National General Secretary Vinod Tawde, in Delhi. pic.twitter.com/icgDDMbdi1
— ANI (@ANI) February 18, 2024
इस वक्त चंडीगढ़ नगर निगम सदन में भाजपा के पास कुल 15 वोट हैं – 35 सदस्यीय सदन में 14 पार्षद और पदेन सदस्य यानी एक सांसद। आप के पास 13 पार्षद हैं, जबकि कांग्रेस के 7 पार्षद हैं। सदन में शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है। वफादारी बदलने से भाजपा के पास 18 वोट हो जाएंगे, जबकि आप 10 वोटों पर सिमट जाएगी।