सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर हुए सुनवाई हुई। ये सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने की। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वैध वोट के तौर पर फिर से गिना जाएगा और ‘उसी के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।” जिसमें किन्ही कारणों से रिटर्निंग ऑफिसर मसीह द्वारा छोड़े गए आठ वोट भी शामिल हैं। इससे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को मेयर पद की दौड़ में स्पष्ट जीत मिलती हुई नजर आ रही है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है।
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा,
Thank you SC for saving democracy in these difficult times! #ChandigarhMayorPolls
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 20, 2024
इससे पहले सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पीठासीन अधिकारी को फिर फटकार लगाई। कहा कि उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। अदालत ने यह भी कहा कि हम जानते हैं कि क्या हो रहा है और हम खरीद-फरोख्त (हॉर्स ट्रेडिंग) को लेकर बेहद चिंतित हैं।