वापकॉस के पूर्व चेयरमैन और इसका बेटा गिरफ्तार हो गया. इन दोनों को CBI ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने इन दोनों को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया है. CBI ने राजिंदर गुप्ता और उनके बेटे गौरव को गिरफ्तार किया है. CBI ने दोनों आरोपियों के 19 ठिकानों पर छापा मारा. इस छापे में CBI को 38 करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद की है.
राजिंदर गुप्ता सेवानिवृत्त नौकरशाह है और वापकॉसवा के पूर्व चेयरमैन है. वापकॉस यानी वाटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है जिसका अधिकार सरकार के पास रहता है. CBI की ये सबसे बड़ी नकदी की जब्ती है. CBI ने राजिंदर गुप्ता के साथ साथ रीमा सिंघल, बेटा गौरव सिंघल और बहू कोमल सिंघल के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली, गुरूग्राम, चंडीगढ़, सोनीपत और गाजियाबाद के ठिकानों पर छापे मारे थे, जहां से ये नकदी बरामद हुई है. सीबीआई ने नकदी के साथ साथ बड़ी संख्या में गहने, कीमती वस्तुएं और संपत्तियों के कई दस्तावेज भी जब्त किए है.