प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को एक बड़ी सौगात देने जा रहे है। भगवान शिव की नगरी वाराणसी में विशाल क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है। इस स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करेंगे ।
प्रधानमंत्री गंजारी में वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ मंच पर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ समेत कई दिग्गज क्रिकेट सितारे भी उपस्थित रहेंगे। खास बात यह है कि इस स्टेडियम में काशी की संस्कृति और शिव की भी झलक देखने को मिलेगी। गंजारी में बनने जा रहा वाराणसी का यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम काफी आकर्षक होगा। वाराणसी को भगवान शिव की नगरी माना जाता है। ऐसे में वाराणसी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम को खास तौर पर शिवमय बनाया जा रहा है।
वाराणसी में बनने वाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की थीम भगवान शिव पर ही है। स्टेडियम का डोम भगवान शिव के डमरू जैसा होगा। स्टेडियम में लगने वाली फ्लड लाइटें भगवान शिव के त्रिशूल की तरह होंगी। इतना ही नहीं, बेलपत्र के समान प्रवेश द्वार होगा। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था सीढ़ियों की तरह होगी। यह स्टेडियम 451 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा। लगभग 2 सालों में यह स्टेडियम तैयार हो जाएगा। इस स्टेडियम को BCCI द्वारा तैयार करवाया जा रहा है।
वाराणसी में बनने वाला यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 30.86 एकड़ में तैयार होगा। इस स्टेडियम में एक साथ 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा इस स्टेडियम को डे नाइट मैच के लिए तैयार किया जा रहा है।