आखिर कई विवादों के बाद “ द केरल स्टोरी ” शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस फिल्म को लेकर कई विवाद हुए थे इसकी रिलीज को रोकने के लिए हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई गई थी जिस पर कोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. हां इस फिल्म के निर्माता ने 32000 से अधिक महिलाओं के ISIS में भर्ती होने का दावा करने वाले विवादास्पद टीजर को सोशल मीडिया से हटाने के लिए कहा था. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की नर्स बनना चाहती थी लेकिन ISIS की आतंकी बन गई.
इस फिल्म के खिलाफ 5 याचिकाएं दाखिल की गई थी. इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने भी कैंची चलाई थी और फिल्म से 10 कंट्रोवर्शियल सीन हटवा दिए थे. दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्सुकता है, शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिलता दिखा. इस फिल्म को लेकर सिनेमाघरों लोगों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है.
इस फिल्म की स्क्रीनींग जेएनयू में ABVP ने की थी जिस पर भी काफी विवाद हुआ था.