दिल्ली में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। वैसे तो फरवरी के महिने से ही गर्मी ने आतंक मचाना शुरु कर दिया था लेकिन जैस- जैसे गर्मी के दिन करीब आ रहे है, वैसे-वैसे पारा लगातार बढता जा रह है। दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते रविवार 12 मार्च 2023 को इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ है। आपको बता दें कि रविवार को रिकॉर्ड तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री ज्यादा है। फिलहाल अभी इस गर्मी से दिल्ली वालो को राहत मिलने वाली नहीं है ।
मौसम विभाग के अनुसार 15 मार्च और 18 मार्च को दिल्ली में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। जिसका न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।इसके बाद गर्मी में बेतहाशा बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।