यूपी के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना खत्म नहीं हुआ है. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज हो गई थी. जिसके बाद पहलवान पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
इस पर चुप्पी तोड़ते हुए बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के इस धरने को राजनीति बताया है. बृजभूषण सिंह ने कहा कि तीन महीने पहले भी पहलवानों ने राजनीति की थी और अब भी पहलवान राजनीति ही कर रहे है. ये साजिश कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और पहलवान बजरंग पूनिया ने रची है. पूर्व WTF अध्यक्ष ने कहा कि इनका एक ऑडियो हमारे पास जिसको समय आने पर हम दिल्ली पुलिस को दे देंगे.
बृजभूषण शरण सिंह ने सपा के प्रमुख अखिलेश यादव का शुक्रिया भी अदा किया. आपको बता दे कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR होने के बाद अब उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष और विपक्ष में राजनीति तेज हो गई है.