दिल्ली शराब घोटाले की जांच तेलंगाना तक पहुंच चुकी है। अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता ईडी के दफ्तर पहुंच गई हैं। के.कविता का ईडी दफ्तर में दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर सवालों से सामना होगा। के. कविता की ईडी के सामने पेशी से पहले दिल्ली स्थित KCR के आवास पर BRS के नेताओं, सांसद-विधायकों का जमावड़ा लग गया था। दिल्ली पुलिस ने भी KCR के आवास पर BRS नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
दरअसल के. कविता को ईडी ने 9 मार्च को पेश होने के लिए बुलाया गया था लेकिन तब वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई थीं। वह ईडी पर आरोप लगाती आ रही हैं कि इन्होंने कई लोगों को टॉर्चर किया गया है, उनसे जबरदस्ती नाम बुलवाए गए हैं, साथ ही वह लगातार दावा कर रही है कि वह कभी भी मनीष सिसोदिया से नहीं मिली हैं।
के.कविता ने शराब घोटाले मामले को लेकर गुरूवार को एक बयान भी जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ईडी की पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगी। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि ये ‘राजनीतिक उत्पीड़न’ है, दिल्ली शराब घोटाला मामले की वर्तमान जांच से उनका कोई लेना-देना नहीं है। पिछले साल जून से ही केंद्र सरकार अपनी एजेंसियां तेलंगाना में भेज रही है। दिसंबर में तेलंगाना में चुनाव होने वाले हैं तो एजेंसियों की यह फितरत है कि जहां इलेक्शन है वहां मोदी से पहले ईडी पहुंच जाएं। NIA ने 500 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। हमारी पार्टी के 15 से 16 विधायक मंत्री को अलग-अलग केस में टारगेट किया गया। मोदी जी से विनती करती हूं कि आप जनता के पास जाइए और बताइए कि आपने तेलंगाना की जनता और देश के लिए क्या किया है। उनका दिल जीतें फिर चुनाव जीतिए।
बता दें कि जानकारी ये भी है कि ED इस मामले में के. कविता और गिरफ्तार आरोपी का आमना सामना कराएगी और दोनों के बयान दर्ज करेगी। ED ने कविता से पूछताछ की एक लंबी सूची तैयार की है। मिली जानकारी के मुताबिक CBI पहले ही के. कविता से पूछताछ कर चुकी है। जिसमें आरोप लगाया गया कि दिल्ली सरकार की शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने की आबकारी नीति में कुछ डीलरों का पक्ष लिया गया था, इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर रिश्वत दी थी। लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस बात से इंकार कर दिया है।
जानकारी तो यह भी निकलकर सामने आई है कि शराब घोटाले मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सहयोगी और गुरूग्राम के व्यवसायी अमित आरोड़ा ने पिछले एक साल में BRS MLC के कविता समेत 35 लोगों से संपर्क किया था। जिसमे सामने आया कि अमित आरोड़ा ने 2 अलग-अलग नंबरों से के.कविता से संपर्क किया था। यह जानकारी सामने आने के बाद ही ED ने के. कविता को जांच के दायरे में ही रखा है।