दिल्ली: मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली सरकार में कामकाज बिलकुल ठप पड़ चुका है। इन दोंनों के पास एक दर्जन से ज्यादा विभाग मौजूद थे। सतेंद्र जैन कई महीनों से जेल के अंदर हैं और अब मनीष सिसोदिया सीबीआई की कस्टडी में हैं। लिहाजा आम आदमी पार्टी ने इस्तीफे के बाद बिना देरी दोनों मंत्रियों के विभागों की जिम्मेदारी विधायक राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत को सौंप दी। ऐसे में अब नए मंत्रियों की नियुक्ति तक दोनों नेता इन विभागों का कमा-काज के देखेंगे।
कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को अतिरिक्त प्रभार
मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद अब उनके प्रमुख विभाग वित्त, PWD, गृह और जल की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को सौंपी गई हैं। वहीं दूसरी तरफ राजकुमार आनंद को शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय संभालने को कहा गया है। गहलोत के पास पहले से परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी है। एक जानकारी के मुताबिक नए मंत्रियों की नियुक्ति होने तक गहलोत वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण तथा जल विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। इसके अलावा राजकुमार आनंद शिक्षा, भूमि और भवन, सतर्कता, सेवा, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य तथा उद्योग का प्रभार संभालेंगे।
कौन हो सकता है दिल्ली सरकार में मंत्री?
इस बात को लेकर अब चर्चा तेज हो चुकी है कि मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के बाद अब नए दो चेहरे कौन हो सकते हैं। मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे जिनका नाम चल रहा है वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज का है। इनके अलावा दिलीप पांडे, दुर्गेश पाठक और कुलदीप कुमार जैसे नामों पर भी चर्चा हो सकती है।