कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद से नया सियासी संग्राम शुरू हो गया है. विपक्षी दलों ने एकजुट होकर बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस से दूरी बनाने वाली तृणमूल की नजदीकियां एक बार फिर कांग्रेस के साथ बढ़ रही हैं. सोमवार को कांग्रेस ने विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई थी इस बैठक में 17 पार्टियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में विरोध के तौर पर अधिकतर लोग काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे. सोनिया गांधी भी बैठक में काली साड़ी पहनकर पहुंची थीं.
बैठक में कौन-कौन सी 17 पार्टियां शामिल हुई ?
इस बैठक में कांग्रेस के अलावा द्रविड़ मुनेत्र कझगम, सपा, जनता दल, भारत राष्ट्र समिति, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), इण्डियन यूनियन मुस्लिम लीग, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कझगम, केरला कांग्रेस, तृणमूल काग्रसे , रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी, जम्मू कश्मीर, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद शामिल हुए. बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन के चैंबर में हुई.
दोनों सदनों की कार्यवाही क्यों हुई स्थगित ?
राज्यसभा और लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही अडानी और राहुल के मुद्दे पर हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने राहुल पर कार्यवाही के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 28 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
किसने दिया कार्यस्थगन का नोटिस ?
लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने राहुल गांधी को आयोग्य ठहराए जाने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कार्यस्थगन का नोटिस दिया था. उनका कहना है कि जल्दबाजी में किया गया यह फैसला संविधान के प्रावधानों के अनुरूप नहीं है. दूसरी ओर राज्यसभा में कांग्रेस के सदस्य सैयद नासिर हुसैन और कुछ अन्य सदस्यों ने अडाणी समूह के मामले में संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग कर कार्यस्थगन का नोटिस दिया.
क्यों हुई राहुल गांधी की सदस्यता रद्द?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में दोषी पाया गया. पिछले गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के बाद 24 मार्च यानि शुक्रवार को भारत की संसद ने राहुल की लोकसभा की सदस्यता को रद्द कर दिया. राहुल गांधी ने 2019 में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी के उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी.