उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड की तीन दिवसीय यात्रा की। यहां सीएम योगी ने बद्रीनाथ धाम और केदारपुरी के दर्शन कर विश्व में सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री योगी ने उत्तराखण्ड स्थित घस्तौली चौकी पर तैनात ITBP के सैनिको से मुलाकात की, और सैनिकों के साहस को बढ़ाया।
सीएम योगी आदित्यानाथ उत्तराखंड दौरे के पहले दिन शुक्रवार को जीटीसी हेलीपैड से उत्तराखंड पहुंचे। वहां भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया। सीएम योगी बद्रीनाथ धाम पहुंचकर आरती में शामिल हुए। साथ ही उन्होनें पूजा अर्चना की। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे। साथ ही उन्होने वहां विश्व में सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। अंतिम दिन सीएम योगी श्रीकेदारनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा की। पूजा अर्चना के बाद सीएम योगी ने उत्तराखण्ड स्थित घस्तौली चौकी पर तैनात ITBP के जवानों से मिलकर उनका साहस बढ़ाया।