मनीष सिसोदिया को एक बार फिर जमानत नहीं मिल पाई है. मनीष सिसोदिया को ED ने आबकारी नीति मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार किया था. दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में एक बार फिर झटका लग गया है. दिल्ली की अदालत ने मनी लॉंड्रिंग केस में शुक्रवार को मनीष सिसोदिया को जमानत देने से मना कर दिया.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी. अब मनीष सिसोदिया इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रूख करेंगे. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED ने जमानत याचिका अर्जी का विरोध किया था.लग रहा है कि दिल्ली का ये आबकारी नीति घोटाला मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के लिए भारी पड़ जायेगा.
मनीष सिसोदिया कई दिनों से जेल में हैं वहीं आप के एक और बड़े नेता सतेंद्र जैन भी कई दिनों से जेल में ही हैं.