दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। विजयदशमी या दशहरा का त्यौहार पूरे देशभर में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस बार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 24 अक्तूबर 2023 को है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने लंका नरेश रावण का वध किया था। इसी उपलक्ष्य में देशभर में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला दहन करके दशहरा मनाते हैं। वहीं, नवरात्रि की दशमी तिथि को ही मां दुर्गा ने महिषासुर का वध भी किया था। इस दिन लोग शस्त्र पूजा भी करते हैं। दशहरा का दिन हिंदू धर्म में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। शाम के समय रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का दहन किया जाता है और खुशियां मनाई जाती है।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनायें