इजरायल-हमास के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायल पर फिलिस्तीन के आतंकी संगठन का इजरायल ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। गाज़ा पर इजरायल के हवाई हमलों से हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में गाज़ा पर इजरायली हवाई हमलों में 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास सरकार के अनुसार पिछले कई घंटों में इजरायली हवाई हमले में करीब 117 बच्चों सहित 266 लोग मारे गए। ज्यादातर मौतें गाज़ा पट्टी के दक्षिणी क्षेत्र में हुईं जो पिछले 16 दिनों से लगातार इजराइली हमले झेल रहा है।
इजराइल की तरफ से गाज़ा पर हवाई हमले किए जा रहे हैं जिसमें तटीय गाज़ा पट्टी का दक्षिणी हिस्सा भी शामिल है। जहां इजराइल ने नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा है। गाज़ा के दक्षिण इलाके के दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के बाहर जमीन पर कई शवों को सफेद कफन में लिपटे देखा गया।
अस्पताल के एक अधिकारी खलील अल-डेग्रान ने कहा कि रविवार तड़के से 90 से ज्यादा शव लाए जा चुके हैं। खलील अल-डेग्रान ने कहा कि 180 लोग घायल हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नुसेइराट शरणार्थी शिविर के बाजार पर भी हवाई हमले हुए जिसमें कम से कम एक दर्जन लोग मारे गए। हमास स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाज़ा में 4,600 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
इजराइली सेना ने कहा है कि वे हमास के लड़ाकों और उनके ठिकानों पर हमला कर रही है। लेकिन नागरिकों को निशाना नहीं बना रही है। सेना के अनुसार फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने इजराइल पर 7 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। हमास का कहना है कि उसने रविवार तड़के इजराइल के तेल अवीव इलाके को निशाना बनाया।
हमास के हमले में इजराइल में 1,400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। हमास ने इजराइल के कम से कम 212 लोगों को बंदी बना रखा है।