Sambalpur Lok Sabha Election: एक जून को अंतिम चरण की वोटिंग के साथ ही लोकसभा चुनाव पर विराम लग गया। अब देश की जनता 4 जून का बेसब्री से इंतजार कर रही है। एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो बीजेपी इस रेस में सबसे आगे है। एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनती दिखाई दे रही है।
धर्मेंद्र प्रधान और प्रणब प्रकाश दास में टक्कर
बात अगर ओडिशा के संबलपुर (Sambalpur Lok Sabha Election) लोकसभा सीट की करें तो बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेडी ने प्रणब प्रकाश दास को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि दास बीजेडी के संगठन मंत्री हैं और 3 बार के विधायक रहे हैं। ये सीट पिछले 3 चुनावों से हर बार दूसरी पार्टी ने जीती है।
प्रधान बन सकते हैं सीएम पद के उम्मीदवार
बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान 15 साल बाद राज्य के चुनावी मैदान में उतरे हैं। 2019 में बीजेपी से यहां से नितीश गंगा देव करीब 9 हज़ार वोटों से जीते थे। धर्मेंद्र ने आखिरी बार ओडिशा में पल्लाहारा विधानसभा सीट से साल 2009 में चुनाव लड़ा था। अगर ओडिशा में बीजेपी जीतती है तो प्रधान सीएम पद के उम्मीदवार बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Exit Poll Result 2024: एक बार फिर मोदी सरकार? जानें एग्जिट पोल का हाल
संबलपुर में कमजोर है कांग्रेस का संगठन
संबलपुर में कांग्रेस का संगठन कमजोर है, लेकिन संबलपुर निर्वाचन क्षेत्र के अथमलिक सीट से दो बार विधायक रह चुके नागेंद्र का अपना जनाधार है। नागेंद्र धर्मेंद्र के चासा वोटों में सेंध लगा सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार संबलपुर में प्रचार किया है। इसके अलावा भाजपा के अन्य दिग्गज नेताओं ने भी यहां प्रचार किया है। मोदी ने पड़ोसी ढेंकनाल लोकसभा सीट के लिए अंगुल में प्रचार करते हुए प्रधान के लिए फिर से प्रचार किया।