दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED की कस्टडी में हैं। ED की कस्टडी से ही उन्होंने आज यानी रविवार को राज्य के लिए पहला आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जल मंत्रालय को लेकर ये आदेश पारित किया हैं। आदेश नोट के जरिये जारी किया गया है। आदेश जारी होने के बाद जल मंत्री आतिशी ने आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया और जल विभाग के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजे गए आदेश को कॉन्फ्रेंस में पढ़ा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जल मंत्री आतिशी ने को संबोधित करते हुए कहा कि, “अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली वासी सिर्फ उनके वोटर्स नहीं है बल्कि, वे दिल्लीवासियों को अपना परिवार की मानते हैं। यही कारण है कि आज इतनी मुश्किल परिस्थिति में होते हुए भी वे अपने परिवार यानी कि दिल्लीवासियों के बारे में सोच रहे हैं।”
केजरीवाल में ऑर्डर में क्या लिखा
केजरीवाल ने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को ऑर्डर जारी करते हुए लिखा कि,” मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफ़ी समस्याएँ हो रहीं है। इसे लेकर मैं चितित हूँ। चूँकि मैं जेल में हूँ, इस वजह से लोगों को ज़रा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए। गर्मियाँ भी आ रही हैं। जहां पानी की कमी है, वहाँ उचित संख्या में टैंकरों का इंतजाम कीजिए। मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो। जनता की समस्याओं का तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए। ज़रूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें। वे भी आपकी ज़रूर मदद करेंगे।”
पहले भी जेल से जारी किया है संदेश
इससे पहले भी केजरीवाल ने जेल से ही लोगों के लिए एक संदेश जारी किया था। इस संदेश को उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल ने पढ़ा था। जारी संदेश के जरिए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, ‘मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ़्तार कर लिया था। मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर, मैं देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का पूरा समय देश के लिए समर्पित रहेगा। मेरा पूरा जीवन संघर्ष में रहा है, इसलिए ये गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती है। हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं, जो भारत को कमज़ोर करने में लगी हैं। हमें इन शक्तियों को एक साथ मिलकर हराना है। मैं जल्द जेल से बाहर आऊंगा और अपने सारे वादों को पूरा करूंगा’।
बता दें कि पीएमएलए कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की रिमांड पर हैं। केजरीवाल 28 मार्च तक रिमाडं पर रहेंगे।