आईपीएल में दिल्ली ने अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली. हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली का पहला विकेट जल्दी ही गिर गया. इसके बाद दिल्ली ने अपने बल्लेबाजों की छोटी छोटी पारियों की मदद से बीस ओवर में नौ विकेट खोकर 144 रन बनाए.
हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की. भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवरों में सिर्फ 11 रन दिए और दो विकेट लिए. हैदराबाद के लिए सुंदर ने भी 3 विकेट लिए. विकेट आसान नहीं लग रहा था.
हैदराबाद ने सधी हुई शुरूआत की लेकिन हैदराबाद का रन रेट बोहत अच्छा नहीं था. मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद तो हैदराबाद के बल्लेबाजों पर दिल्ली के गेंदबाजों ने दवाब बनाना शुरू कर दिया. दिल्ली का स्कोर ज्यादा नहीं था. हैदराबाद की शुरूआत भी ठीक थी तो मैच तो अंतिम ओवर तक जाना ही था. हैदराबाद को अंतिम दो ओवरों में 23 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में दस रन आ गए. अब अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे और गेंदबाज थे मुकेश कुमार. अंतिम ओवरों में इस बार 5 छक्के भी लगे है तो लगा कि कहीं आज भी दिल्ली दूर ही ना रह जाए लेकिन मुकेश कुमार ने अंतिम ओवर में केवल पांच रन ही बनने दिए और दिल्ली को इस सीजन की दूसरी जीत दिलवा दी. इस मैच में एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने दो विकेट लेने के साथ साथ उपयोगी रन भी बनाए. इस मैच में जीत के बावजूद दिल्ली अंकतालिका में सबसे नीचे ही है और हैदराबाद दिल्ली से ठीक ऊपर. अक्षर पटेल को इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया.