IPl के इस सीजन में कल के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हरा दिया. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अपने घरेलू मैदान में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर अच्छी शुरूआत करने में नाकाम साबित हुई और दिल्ली कैपिटल्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए.
कप्तान डेविड वार्नर और ऑलराउंडर अक्षर पटेल की छोटी – छोटी पारियों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने बीस ओवरों में 162 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने दो विकेट लिए.
163 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने शुरूआत तो बहुत तेज की लेकिन उसके दो विकेट जल्दी गिर गए. 54 रन के टीम के स्कोर पर कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में गुजरात को तीसरा झटका भी लग गया. इसके बाद वन डाउन बल्लेबाज साई सुदर्शन और विजय शंकर गुजरात को जीत की ओर ले गए, अंत में डेविड मिलर ने एक छोटी लेकिन तेजतर्रार पारी खेलकर गुजरात टाइटंस को 11 गेंद पहले ही जीत दिलवा दी. गुजरात की ये दूसरी जीत है. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में पहले नंबर पर काबिज हो गई है. वहीं दिल्ली अपना दूसरा मुकाबला भी हार गई. दिल्ली कैपिटल्स से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स से अपना पहला मुकाबला भी हारी थी. दिल्ली की बल्लेबाजी उसके लिए चिंता का विषय बना हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स को ऑस्ट्रेलियाई मिशेल मार्श से बड़ी उम्मीदे थी लेकिन वो दोनों मैचों में सस्ते में निपट गए. 62 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले साई सुदर्शन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.