Reetika Hooda: पिछले महीने रितिका हुड्डा (Reetika Hooda) पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर (Paris Olympic Qualifier) पदक जीतकर 76 किलोग्राम वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला (Indian Women) बनीं। रितिका हुड्डा पेरिस ओलंपिक के लिए कड़ी ट्रेनिंग (Training) कर रही हैं। बचपन में वे सिर्फ राज्य स्तरीय (State Level) और नेशनल चैंपियनशिप (National Championship) में जीतना चाहती थीं.. लेकिन परिवार और कोच के सपोर्ट और अपनी कड़ी मेहनत से हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) की रितिका हुड्डा ने हासिल कर लिया है पेरिस ओलंपिक का टिकट।
जी हां… अब रितिका हुड्डा पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) में दम दिखाने को तैयार हैं। कैसी चल रही है उनकी तैयारी, क्या रहीं चुनौतियां और कैसे उन्होंने ओलंपिक तक का सफर तय किया.. देखिए हमारी ओलंपिक स्पेशल सीरीज- दिखा दो दम में एंकर गायत्री और गुलविश के साथ…