ICC T20I Rankings: ICC T20 World Cup 2024 के बाद जारी टी-20 रैंकिंग में हार्दिक पांड्या दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए थे, लेकिन उनसे यह ताज महज एक हफ्ते में ही छिन गया। बता दें, हार्दिक से पहले श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर थे। उनको रिप्लेस करके हार्दिक नंबर-1 ऑलराउंडर बने थे, लेकिन 10 जुलाई यानी बुधवार को जारी रैंकिंग में दोबारा से वानिंदु हसरंगा नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए।
वानिंदु हसरंगा फिर बने नंबर-1
ICC की रैंकिग के अनुसार, वानिंदु हसरंगा 222 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं, हार्दिक 213 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस हैं और चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा बने हुए हैं। पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन बने हुए हैं। टीम इंडिया के अक्षर पटेल 12वें पायदान पर हैं।
दरअसल, आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में भी हार्दिक को नुकसान हुआ है। हार्दिक दो पायदान खिसककर 64वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में भी हार्दिक चार पायदान नीचे फिसलकर 56वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
बीना भाभी से भी ज्यादा बोल्ड हैं नौकरानी ‘राधा’, बिकिनी में लगती हैं कयामत
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां पहले 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे बहुत कम खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा हैं। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे हार्दिक
हार्दिक पंड्या फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वह इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे। टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक पंड्या को नया कप्तान माना जा रहा है। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। श्रीलंका में पंड्या की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तान बनाए जाने की संभावना है।