Rcb Vs Srh Ipl: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच 25 जून को हैदराबाद में आईपीएल का टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। दरअसल IPL 2024 में आरसीबी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, जिसके चलते वो लिस्ट में सबसे नीचे के पायदान पर है। प्लेऑफ से करीब-करीब बाहर होने के बाद RCB के सपोर्टर्स जरूर नाखुश हैं, लेकिन विराट की अब तक की पारी ने सबका दिल जीत लिया है। इससे पहले जब हैदराबाद के मैदान पर विराट उतरे थे तो उन्होंने आईपीएल का अपना 6वां शतक लगाया था। ऐसे में एक बार विराट से फिर सबको यही आस है कि वे जरूर कुछ न कुछ कमाल दिखाते हुए दिलों पर छा जाएंगे।
RCB ने X पर किया पोस्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट भी किया गया है। इसमें एक बार फिर से विराट की शानदार पारी को याद करते हुए जिक्र है।
हारी तो टूर्नामेंट से ही बाहर हो जाएगी
आरसीबी अब तक टूर्नामेंट में 7 मुकाबले खेल चुकी है। लेकिन वह महज एक मुकाबला ही जीत सकी है, जबकि 6 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन और यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय और टी नटराजन