D Gukesh: भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने टोरेंट में इतिहास रचते हुए महज 17 साल की उम्र में देश का नाम रोशन कर दिया है। गुकेश कनाडा में इस टूर्नामेंट को जीतकर वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप में सबसे कम उम्र के चैलेंजर बन गए हैं। उन्होंने अमेरिका के हिकारू नाकुमारा को हराकर क्वालीफाइंग टूर्नामेंट जीत लिया है।
गुकेश को इस उपलब्धि पर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी। उन्होंने कहा- भारत को गुकेश की उपलब्धि पर बहुत गर्व है कि वे FIDE कैंडिडेट्स जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
टोरेंटो में गुकेश की ये उपलब्धि उनके समर्पण और प्रतिभा को बयां करती है। उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस और यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित करेगी।
बता दें गुकेश के अलावा भारत के चेस लीजेंड विश्वनाथन आनंद ने भी इस टूर्नामेंट को जीता है। आनंद ने गुकेश को बधाई दी है। उन्होंने कहा, सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनने पर आनंद को बधाई। जो आपने किया उस पर मुझे बहुत गर्व है। इस पल का लुत्फ उठाएं।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी कहा कि गुकेश केवल 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स को जीत चुके हैं। वे ऐसा करने वाले सबसे युवा हैं। आपकी इस जीत के बाद वर्ल्ड चैम्पियनशिप है और वहां भी हम हर कदम पर आपके साथ हैं। आप इतिहास रचिए।
गुकेश इससे पहले भी इतिहास रच चुके हैं। वे मात्र 12 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर टाइटल जीतने वाले इतिहास के तीसरे प्लेयर थे।