D Gukesh: भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने टोरेंट में इतिहास रचते हुए महज 17 साल की उम्र में देश का नाम रोशन कर दिया है। गुकेश कनाडा में इस टूर्नामेंट को जीतकर वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप में सबसे कम उम्र के चैलेंजर बन गए हैं। उन्होंने अमेरिका के हिकारू नाकुमारा को हराकर क्वालीफाइंग टूर्नामेंट जीत लिया है।
गुकेश को इस उपलब्धि पर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी। उन्होंने कहा- भारत को गुकेश की उपलब्धि पर बहुत गर्व है कि वे FIDE कैंडिडेट्स जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
टोरेंटो में गुकेश की ये उपलब्धि उनके समर्पण और प्रतिभा को बयां करती है। उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस और यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित करेगी।
India is exceptionally proud of @DGukesh on becoming the youngest-ever player to win the #FIDECandidates!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2024
Gukesh's remarkable achievement at the Candidates in Toronto showcases his extraordinary talent and dedication.
His outstanding performance and journey to the top… pic.twitter.com/pfNhhRj7W2
बता दें गुकेश के अलावा भारत के चेस लीजेंड विश्वनाथन आनंद ने भी इस टूर्नामेंट को जीता है। आनंद ने गुकेश को बधाई दी है। उन्होंने कहा, सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनने पर आनंद को बधाई। जो आपने किया उस पर मुझे बहुत गर्व है। इस पल का लुत्फ उठाएं।
Congratulations to @DGukesh for becoming the youngest challenger. The @WacaChess family is so proud of what you have done . I’m personally very proud of how you played and handled tough situations. Enjoy the moment
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) April 22, 2024
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी कहा कि गुकेश केवल 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स को जीत चुके हैं। वे ऐसा करने वाले सबसे युवा हैं। आपकी इस जीत के बाद वर्ल्ड चैम्पियनशिप है और वहां भी हम हर कदम पर आपके साथ हैं। आप इतिहास रचिए।
What a triumph, @DGukesh! The youngest ever to win the FIDE Candidates—at only 17! Your journey from here leads to the World Championship, and we'll be with you at every move.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 22, 2024
Go make history! 🇮🇳 ♟️#FIDECandidates pic.twitter.com/0Gw2QddBIO
गुकेश इससे पहले भी इतिहास रच चुके हैं। वे मात्र 12 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर टाइटल जीतने वाले इतिहास के तीसरे प्लेयर थे।