Paris Olympics 2024 Netherlands Defeated Spain: पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉकी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नीदरलैंड और स्पेन के बीच खेला गया। इस मुकाबले में नीदरलैंड ने स्पेन को करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ नीदरलैंड हॉकी के फाइनल में पहुंच गई। इस मैच को नीदरलैंड ने 4-0 से अपने नाम किया।
बता दें, फाइनल में प्रवेश करने के लिए दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी और भारत के बीच होगा। इन्हीं दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम का मुकाबला नीदरलैंड से होगा।
पहला गोल जिप जैन्सन ने दागा
वहीं, नीदरलैंड की तरफ से पहला गोल जिप जैन्सन ने पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से किया। पहले हाफ में नीदरलैंड ने 1 ही गोल किया। दूसरे हाफ में थिरी ब्रिंकमैन ने नीदरलैंड के लिए दूसरा गोल किया। नीदरलैंड के खिलाड़ी स्पेन पर लगातार दबाव बनाते रहे। नीदरलैंड के लिए तीसरा गोल थिज्स वान डैम ने किया। आखिरी के 15 मिनट में नीदरलैंड ने एक और गोल करके स्पेन के हाथ से 4-0 से मैच छीन लिया।
नीदरलैंड ने 4-0 जीता मैच
वहीं, इस मुकाबले में नीदरलैंड ने शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने इस जीत के साथ एक मेडल तो पक्का कर लिया। नीदरलैंड ने खेल के दौरान कुल 4 गोल किए। वहीं, स्पेन एक भी गोल नहीं कर पाया और करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
दूसरा सेमीफाइनल मैच में जर्मनी और भारत के बीच
वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच में जर्मनी और भारत के बीच होगा। जो टीम यहां जीतेगी। वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। अगर भारत जर्मनी को हरा देता है तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। अगर भारत फाइनल में एंट्री कर लेता है तो उनका सामना गोल्ड मेडल मैच के लिए नीदरलैंड से होगा। अब देखना यह होगा कि फाइनल में भारतीय टीम जगह बना पाती है या फिर नहीं।