Hapyy Birthday Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आज 34वां जन्मदिन हैं। शमी कई महीनों से भारतीय टीम से दूर है। साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शमी चोट की वजह से बाहर हो गए थे। पैर में गंभीर चोट होने के कारण शमी ने सर्जरी कराई थी।
अब वह भारतीय टीम वापसी के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जमकर मेहनत कर रहे हैं, जिसके कई फोटो-वीडियो सामने आए हैं। चलिए आज हम आपको शमी के ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें और कोई भारतीय गेंदबाज हासिल नहीं कर पाया है।
2023 के वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
मोहम्मद शमी ने साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। उन्होंने इसी के साथ जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड को तोड़ा था। शमी के वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 24 विकेट लेकर यह कारनामा किया था। उन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप में कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें 55 विकेट हासिल किए हैं।
शमी ने भारत के लिए 2015 के वनडे विश्व कप में 17 विकेट, 2019 में 14 विकेट, 2023 के में 24 विकेट लिए थे। 2023 के वनडे वर्ल्ड में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में सर्वाधिक 7 विकट लिए थे।
ये भी पढ़ें- Paris Paralympics: शीतल देवी और राकेश कुमार ने जीता ब्रॉन्ज, पैरालंपिक्स रिकॉर्ड तोड़ा
वहीं, उन्होंने 2019 के विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शमी ने हैट्रिक ली थी। वह वनडे विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने थे।
ऐसा रहा है शमी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
मोहम्मद शमी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट की 64 टेस्ट की 122 पारियों में उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट चटकाए हैं। वहीं, वनडे की 101 पारियों में शमी 23.68 की औसत से 195 विकेट अपने नाम किए हैं और टी20 इंटरनेशनल की 23 पारियों में उन्होंने 24 विकेट झटके हैं।