IPL-2024 के 51वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। MI का प्रदर्शन इस IPL में कुछ खास नहीं रहा है। पॉइंट्स टेबल में MI 9वें नंबर पर हैं। आज अगर MI हारी तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। सीजन में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला है।
हेड टू हेड
इस मैच से पहले दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो यहां दो बार की चैम्पियन नाइट राइडर्स की मुंबई के सामने हालत पतली दिखती है। दोनों टीमों ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 32 मैच खेले हैं, जिनमें 23 बार मुंबई ने जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 9 बार ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीत दर्ज कर पाई है।
कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में अपने 11 मुकाबलों में उसने सिर्फ दो जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2023 में हुआ था, जिसमें मुंबई 5 विकेट से जीती थी।
इन पर होगी निगाहें
अगर आज के मैच की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस को इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है, यदि वह हारे तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों का उतना साथ नहीं मिला है। टिम डेविड और हार्दिक पांड्या के टीम में होने के बावजूद मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आ रहा है। गेंदबाजी में बुमराह को छोड़कर और कोई भी बॉलर असरदार साबित नहीं हुआ है।
अगर बात की जाए केकेआर की तो सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने इस आईपीएल में टीम को शानदार शुरूवात दिलाई है। अगर बात की जाए बॉलरों की तो वैभव अरोड़ा व सुनील नरेन बॉलिंग में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क से टीम को अच्छी गेंदबाजी की आस होगी, जो अभी तक काफी मंहगे साबित हुए हैं।
संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।
इम्पैक्ट प्लेयर : अंगकृष रघुवंशी।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान थुषारा।