IPL 2024 Rajasthan Royals: आईपीएल में रियान पराग एक ऐसा टैलेंट हैं जिनको लेकर फैंस में इस समय भारी उत्सुकता है। ये खिलाड़ी निराशा के दौर से बाहर निकल चुका है। अब उनमें भविष्य के सुपरस्टार की झलक दिखाई दी है। रियान पराग लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन किसी न किसी वजह से वह अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर पाए थे। लेकिन अब सब बदल गया है।
रियान पराग 2.0
इसका क्रेडिट राजस्थान रॉयल्स की टीम को जाता है जिसने दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज को न केवल मौका दिया बल्कि उन पर अपना विश्वास भी बनाए रखा। इस वक्त आईपीएल 2024 में रियान पराग जिस फॉर्म में चल रहे हैं वो राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन में निर्णायक भी साबित हो सकती है। 2008 के बाद से खिताब नहीं जीत पाई आरआर टीम की शुरुआत शानदार हुई है। इस सीजन में राजस्थान ने रियान पराग के दमदार प्रदर्शन के साथ अपने तीनों मैच जीते हैं।
बॉन्ड ने सूर्यकुमार यादव से की तुलना
टीम के असिस्टेंट कोच शेन बॉन्ड ने तो रियान पराग की तुलना T20 के लीजेंड सूर्यकुमार यादव से की है। पूर्व कीवी पेसर बॉन्ड का कहना है कि सूर्यकुमार यादव भी मुंबई इंडियंस में कुछ साल पहले इसी तरह से आए थे। बॉन्ड ने मुंबई इंडियंस के साथ कई सालों तक काम किया है। उनका का मानना है कि पराग के पास भी सूर्यकुमार यादव जैसी क्षमताएं मौजूद हैं।
आईपीएल 2024 में अभी तक रियान पराग सनसनी बनकर उभरे हैं। वे सीजन के देखे जाने लायक खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। पराग न केवल टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दे रहे हैं बल्कि बेहतरीन फिनिशिंग करके विनिंग लाइन को भी क्रॉस कर रहे हैं।
घरेलू क्रिकेट में की कड़ी मेहनत
पराग जिस तरह से कॉन्फिडेंस में खेल रहे हैं उसका क्रेडिट घरेलू क्रिकेट को भी जाता है। रियान पराग ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी फॉर्म को हासिल किया और एक खिलाड़ी के तौर पर अपने गेम को बहुत मेच्योर कर लिया है। बॉन्ड कहते हैं कि रियान पराग केवल 17 साल की उम्र में आईपीएल जैसी कठिन लीग में खेलने के लिए आए थे। यहां नंबर 6 पर बैटिंग करना और भी मुश्किल था।
आज रियान पराग केवल 22 साल के हैं। यह उम्र अभी भी काफी कम है। बॉन्ड ने इस बात पर भी रोशनी डाली की रियान पराग के लिए ऊपर बल्लेबाजी करना एक वरदान ही साबित हुआ है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने देवदत्त पड्डीकल और आवेश खान के बीच ट्रेड किया था जिसके चलते रियान पराग को ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है।