IPL 2024 SuryaKumar Yadav: मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी! चोट से उबर चुके सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2024 में टीम में वापसी कर ली है। टी20 का बादशाह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम से जुड़ गया है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टखने की चोट से जूझ रहे सूर्यकुमार पूरे सीजन के शुरुआती चरण से बाहर हो गए थे। बाद में पता चला कि उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या भी थी।
सूर्यकुमार यादव को हरी झंडी
नेशनल क्रिकेट एकेडमी में तेजी से स्वस्थ्य होने की कोशिश में जुटे सूर्यकुमार को आखिरकार 3 अप्रैल को आईपीएल 2024 में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई। बीसीसीआई और एनसीए के फिजियो किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते थे और उन्होंने सूर्या को मैदान पर उतारने से पहले उनकी पूरी फिटनेस सुनिश्चित की।
टीम के साथ जुड़े सूर्या
मुंबई इंडियंस सोशल मीडिया पर लगातार सूर्यकुमार की वापसी का प्रचार कर रही थी और अब यह खुलासा हुआ है कि वह 5 अप्रैल, शुक्रवार को टीम के साथ जुड़ गया है।
सूर्यकुमार की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के अपने शुरुआती तीनों मैच हार चुकी है। टीम फिलहाल 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले जामनगर में आराम कर रही है।
पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ तक पहुंचाने में सूर्यकुमार का अहम योगदान रहा था। उन्होंने 16 मैचों में 43.21 की औसत और 181.14 की स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए थे।
Read Also- IPL 2024 में धूम मचाने वाले बल्लेबाज! 23 साल का भारतीय टॉप पर
इस सीजन में खूब खली कमी
सूर्यकुमार की कमी खासकर पहले तीन मैचों में काफी खली। जीटी और एसआरएच के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते समय टीम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हालिया मैच में भी बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से ढहा गया।
स्टार बल्लेबाज की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए बेहद अहम समय पर हुई है, क्योंकि टीम घरेलू मैदानों पर अपने सीजन को पटरी पर लाने की कोशिश करेगी।