श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

IPL में RCB का सिरदर्द बने बुमराह! 5 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

IPL 2024 Jasprit Bumrah vs RCB

IPL 2024 MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट लिए। इस मैच में आरसीबी ने फिर भी 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। इससे बुमराह की गेंदबाजी की क्वालिटी पता चलती है।

बुमराह की गेंदबाजी और आरसीबी की बेहतरीन बल्लेबाजी ने आईपीएल में एक दुर्लभ रिकॉर्ड बना दिया है। आईपीएल के इतिहास में ये ग्यारहवां मौका है जब किसी टीम में तीन बल्लेबाजों ने एक पारी में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन, ये पहला मौका है जब ऐसी स्थिति में भी टीम 200 का आंकड़ा पार करने में नाकाम रही।

बुमराह ने रचा इतिहास, RCB के खिलाफ पहली बार पांच विकेट हॉल

मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहले पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले 2015 में बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आशीष नेहरा का 4/10 का प्रदर्शन RCB के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ था।

आईपीएल में दो बार पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके गेंदबाज

  • जेम्स फॉल्कनर
  • जयदेव उनादकट
  • भुवनेश्वर कुमार
  • जसप्रीत बुमराह

डेथ ओवरों में अकेले दम पर नैया MI की नांव खींच रहे बुमराह

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के प्रदर्शन में बुमराह की तुलना में काफी अंतर देखने को मिला है। जहां जसप्रीत बुमराह ने डेथ ओवरों (16-20) में कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट चटकाए, वहीं बाकी गेंदबाज 14.97 की ऊंची इकॉनमी रेट से सिर्फ 5 विकेट ही ले सके।

RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मजबूत बल्लेबाजों की टीम रही है, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने इन बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन गेंदबाजों पर जिन्होंने आईपीएल में RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह (MI): मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह RCB के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में सामने आए हैं। उन्होंने आईपीएल में RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा 29 विकेट लिए हैं।

रवींद्र जडेजा और संदीप शर्मा: इन दोनों गेंदबाजों ने RCB के खिलाफ 26-26 विकेट लिए हैं। जडेजा अपनी फिरकी से तो वहीं संदीप शर्मा अपनी स्विंग से RCB के बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं।

सुनील नरेन (KKR): कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने RCB के खिलाफ 24 विकेट लिए हैं। उनकी विविधताओं से भरपूर गेंदबाजी RCB के बल्लेबाजों को अक्सर असमंजस में डाल देती है।

आशीष नेहरा और हरभजन सिंह: इन दिग्गज गेंदबाजों ने भी RCB के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। नेहरा ने 23 विकेट लिए हैं, वहीं हरभजन सिंह के नाम भी RCB के खिलाफ 23 विकेट हैं।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य