DC vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के 40वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अब तक 8 में से 3 मैच ही जीत सकी है। इसी के साथ वह पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर काबिज है। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बाकी सभी मैच जीतने होंगे।
वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स की टीम ने 8 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर काबिज है। आईपीएल में प्लेऑफ की राह को आसान करने के लिए GT को यह मैच जीतना ही होगा।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबलें खेले गए है। जिसमें से 2 दिल्ली ने तो वहीं 2 मुकाबलें गुजरात ने जीते हैं। पिछले मुकाबले की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का गुजरात टाइटन्स पर पलड़ा भारी रहा है।
दिल्ली के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के होश उड़ा रखे हैं। लगातार दो मैचों में अर्धशतक भी लगा चुके हैं। तो देखना होगा कि वह इस मैंच में अपनी बल्लेबाजी से कितना प्रभावित करते हैं।
वहीं इस मुकाबलें मे गुजरात के युवा कप्तान शुभमन गिल पर भी सबकी निगाहें टिकी होंगी। क्या वह एक बार फिर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दे सकेंगे।
गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11:
डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद, मुकेश कुमार
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद और संदीप वॉरियर.