IPL RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स से हो रहा है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है जहां पर घरेलू टीम आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
आरसीबी की टीम टीम मुकाबला खेल कर सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। जाहिर है उनको आज जीत की दरकार है। वे अपने होम ग्राउंड पर दूसरा मैच जीतना चाहेंगे। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सीजन का तीसरा मैच खेल रही है। उन्होंने अभी तक एक मैच जीता है और एक हारा है।
लखनऊ की टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि केएल राहुल एक कप्तान के तौर पर वापस आ गए हैं। इस टीम में एक बदलाव हुआ है। पीठ की तकलीफ के चलते मोहसिन खान को यश ठाकुर ने रिप्लेस किया है। दूसरी ओर आरसीबी की टीम भी एक बदलाव के साथ खेल रही है। यहां अल्जारी जोसेफ की जगह पर रीस टॉपले आए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट इस प्रकार है-
लखनऊ सुपरजायंट्स:
- मननमरण सिद्धार्थ
- शमर जोसेफ
- दीपक हुड्डा
- अमित मिश्रा
- कृष्पप्पा गौतम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
- सुयश प्रभूदेसाई
- महिपाल लोमरोर
- करण शर्मा
- विजयकुमार व्यासक
- स्वप्निल सिंह