IPL 2024 Jasprit Bumrah: भारतीय और मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम के दिग्गज पेसर जसप्रीत बुमराह ने बड़ा रोचक खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि क्रिकेट में जाने के अलावा उनका एक बैकअप प्लान भी था। अगर क्रिकेट वाला प्लान हो जाता तो वे बाकी अवसरों की तलाश में कनाडा जाकर बसने का प्लान बना रहे थे।
बुमराह ने खोजे राज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मुंबई इंडियंस (एमआई) की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारियों में जुटे बुमराह ने अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ जियो सिनेमा पर एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपने निजी और क्रिकेट जीवन से जुड़े कई राज खोले।
कनाडा टीम में भी खेल सकते थे!
बुमराह ने हंसी-मजाक में बताया कि अगर उनकी कनाडा जाने की योजना सफल हो जाती, तो वह शायद कनाडाई क्रिकेट टीम के लिए खेलने का भी प्रयास करते। उन्होंने कहा, “हमने पहले भी इस बारे में बातचीत की थी। हर लड़का क्रिकेटर बनना चाहता है और बड़ा नाम कमाना चाहता है। हर गली में 25 खिलाड़ी होते हैं जो भारत के लिए खेलना चाहते हैं। ऐसे में आपके पास एक बैकअप प्लान होना भी जरूरी है। हमारे रिश्तेदार वहां रहते हैं। मैंने सोचा था कि मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर लूंगा और… मेरे चाचा वहां रहते हैं।”
मां का फैसला बुमराह के लिए वरदान साबित हुआ
हालांकि, बुमराह की मां ने कनाडा जाने के इस फैसले का विरोध किया था, जिसकी वजह से यह योजना पूरी नहीं हो सकी। बुमराह ने आगे कहा, “पहले तो हमने सोचा था कि हम पूरे परिवार के साथ जाएंगे, लेकिन मेरी मां वहां नहीं जाना चाहती थीं क्योंकि वहां की संस्कृति अलग है। मैं बहुत खुश हूं और बहुत भाग्यशाली हूं कि चीजें ठीक रहीं। नहीं तो, मुझे नहीं पता कि क्या मैंने कनाडाई टीम के लिए खेलने की कोशिश की होती या वहां कुछ और किया होता। खुशी है कि यहां चीजें ठीक रहीं। मैं भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा हूं।”
मुंबई इंडियंस में शामिल होने का अनुभव शेयर किया
मुंबई इंडियंस में शामिल होने के अपने अनुभव को साझा करते हुए बुमराह ने कहा, “मैं 19 साल की उम्र में एमआई में आया था। उस साल मुझे रणजी ट्रॉफी खेलने की भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन फिर जॉन राइट ने मुझे देखा। इन वर्षों में मैं यहां बढ़ा हूं, हमारा एक दिलचस्प सफर रहा है, हमने 5 खिताब जीते हैं। यह एक शानदार सफर रहा है।”
बेटे अंगद के बारे में बात की
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन को एक बच्चे का आशीर्वाद मिला था, जिसका नाम उन्होंने अंगद जसप्रीत बुमराह रखा है। बेटे के जन्म के बाद अपने अनुभव को साझा करते हुए बुमराह ने कहा, “जब मैं अंगद को देखता हूं, तो दुनिया में सबसे अच्छा अहसास होता है। फिर वह मुझ पर मुस्कुराता है और मुझे बस इतना ही चाहिए, मुझे किसी और शांत जगह की जरूरत नहीं है।”
अब तक अपने करियर में 30 वर्षीय बुमराह ने सभी प्रारूपों में 187 मैच खेलकर भारत के लिए अब तक 382 विकेट लिए हैं। 2013 में एमआई टीम में शामिल होने के बाद से अपने 124 मैचों में उन्होंने 150 विकेट लिए हैं और टीम के अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।