South Africa vs India 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, मैच रात साढ़े आठ बजे से शुरू होगा। वहीं, टॉस आठ बजे होगा। चार मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है। दोनों ही टीमों की नजर इस मैच को जीतने पर होगी।
भारतीय टीम ने सीरीज का पहला टी20 मैच 61 रनों से जीता था, लेकिन वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में भारत को 3 विकेट से हराया था। इस मैच में अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएत्जी और ट्रस्टन स्टब्स ने शानदार पारी खेली थी। ऐसे में सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
जानें पिच रिपोर्ट
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है। इस पिच पर तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।
वहीं, भारतीय टीम अभिषेक शर्मा की जगह जितेश शर्मा को मौका दे सकती है। क्योंकि अभिषेक शर्मा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अगर पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है तो इस मैच में यश दयाल या फिर विजयकुमार व्यस्क को मौका मिल सकता है।
वहीं, अफ्रीका की बात करें तो वह पिछला मैच जीतकर आ रहे हैं तो उनकी टीम में बदलाव की संभावनाएं नहीं है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा या जीतेश शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई या विजयकमार व्यस्क, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।
रीजा हेंड्रिक्स, रियान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एंडीले सिमेलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी और नकाबायोमज़ी पीटर।