Irfan Pathan Become Emotional: भारत टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर विश्व विजेता बन गया है। 29 जून की तारीख यादगार बन गई है। इंडियन टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया। टी-20 विश्व कप जीतने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। भारत ने साउथ अफ्रीका को 177 का लक्ष्य दिया, जिसे पूरा करने में अफ्रीकी टीम नाकाम रही।
कमेंट्री करते भावुक हुए इरफान पठान
टी-20 विश्व कप में भारत की इस जीत का पूरा देश कई वर्षों कर रहा था। लोगों की आंखों में खुशी के आंसू हैं। भारत की जीत के बाद कमेंट्री करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भावुक (Irfan Pathan Become Emotional) हो गए और उनका गला भर आया, लेकिन इसके बाद भी इरफान की कमेंट्री नहीं रुकी। उनकी खुशी देखने लायक थी। इरफान का नाम भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल है।
SA के खिलाफ कोहली की ‘विराट’ पारी (IND vs SA Final)
टी-20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली पहले की अपेक्षा बेहतर फॉर्म में नजर आए। उन्होंने पहली ही गेंद में छक्का जड़ा। कोहली ने सबसे 76 सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। वहीं, शिवम दुबे ने 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।भारत 10 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 75 रन था।
कोहली ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 4 छक्के और एक चौका की मदद से 47 रन बनाए। वहीं, कोहली ने 6 चौके और दो छक्के की मदद से 59 गेदों में 76 रनों की दमदार पारी खेलकर भारत को 176 रन तक पहुंचाया। हालांकि, गेंदबाजी में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें- कैसे IPL का ‘विलेन’, T20 World Cup का बना ‘हीरो’
PM मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई
भारत की इस शानदार जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, ‘टीम इंडिया को इस भव्य जीत के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्डकप जीता लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव, गली और मोहल्ले में आपने कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया।’