Dikha Do Dum: गन्ने को Javelin बनाकर प्रैक्टिस करने वाली अनु रानी कौन नहीं जानता है। अपनी मेहनत और लगन के दम पर रानी अब ओलंपिक में दम दिखाएंगी। उन्होंने गन्ने के खाली खेत में गन्ने को भाला बनाकर प्रैक्टिस शुरू की, फिर बांस के डंडे फेंककर अपना हुनर आजमाया और जब मेरठ के सरधना की अनु रानी ने एशियाई खेलों और वर्ल्ड चेंपियनशिप में भाला फेंका तो देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं।
अनु रानी अपना ही नेशनल रिकॉर्ड चार बार तोड़ चुकी हैं। जेवलिन थ्रो चैंपियन अनु रानी के पास आया है पेरिस ओलंपिक में दम दिखाने का मौका देखिए अनु रानी का ओलंपिक तक का सफर और जानिए उनकी तैयारी के बारे में हमारी ओलंपिक स्पेशल सीरीज दिखा दो दम में एंकर गायत्री और गुलविश के साथ।