गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल का फाइनल बारिश के कारण धुल गया लेकिन अच्छी बात ये है कि इस मैच के लिए एक दिन और रिजर्व था. यानी कल ना हो पाए इस मैच को आज फिर से खेला जायेगा.
कयास लगाए जा रहे है कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए ये आखिरी आईपीएल होगा लेकिन ये केवल कयास है आखिरी सच नहीं. चेन्नई की टीम ये ट्राफी जीतकर धोनी को शानदार विदाई देनी चाहेगी. वहीं गुजरात टाइटंस लगातार दो बार ट्राफी जीतना चाहेगी.
गुजरात की टीम बेहद मजबूत है. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल, राशिद खान, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा जैसे मैच विनर खिलाड़ी है.
वहीं चेन्नई के पास ऋतुराज गायकवाड़, कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, धोनी जैसे शानदार खिलाड़ी है.
इस फाइनल मैच के बड़े रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. ये मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जा रहा था लेकिन बारिश के कारण कल ये मैच शुरू भी नहीं हो सका जिसके बाद ये आज खेला जायेगा.