Tajinderpal Singh Toor Dikha Do Dum: वे जब बुलेट की रफ्तार से दनदनाता हुआ रनअप (Runup) लेकर गोला फेंकते हैं तो दुनिया दांतों तले उंगली दबा लेती है- नाम है तेजिंदरपाल सिंह तूर। अर्जुन अवॉर्ड विजेता तूर (Arjun Award Winner) के पास चार साल बाद फिर आया है पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) में दम दिखाने का मौका। साल 2008 में तेजिंदरपाल सिंह तूर अपनी एशियाई चैंपियनशिप (Asian championship) की जीत का जश्न मनाने घर पहुंचे ही थे, उसी वक्त उन्हें अपने पिता के कैंसर होने का पता चला पर उन्होंने हार नहीं मानी। पिता का ध्यान रखा.. और उसके बाद कई राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं (National/International Competitions) में परचम लहराया।
मेंस शॉट पुट (Mans Shot Put) में 21.77 मीटर का National और Asian रिकॉर्ड तजिंदरपाल सिंह तूर के नाम है। भारतीय नौसेना (Indian Navy) के जांबाज अफसर तेजिंदर सिंह तूर पेरिस ओलंपिक जा रहे हैं और वहां लहराएंगे तिरंगा.. देखिए हमारी Olympic Special Series में तूर का संघर्ष, उनकी चुनौतियां और कैसी हैं पेरिस ओलंपिक के लिए उनकी तैयारियां- पूरा देश कह रहा है Tajinderpal Singh Toor Dikha Do Dum….