श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

Chess Olympiad: भारत की मेंस और विमेंस टीम ने रचा इतिहास, डी गुकेश ने किया बड़ा कारनामा

मेंस टीम ने ग्रैंडमास्टर डी गुकेश की अगुवाई में स्लोवेनिया के खिलाफ जीत दर्ज कर गोल्ड अपने नाम किया। वहीं, महिला सेक्शन में विमेंस टीम ने आखिरी मैच में अजरबैजान को शिकस्त देकर गोल्ड हासिल किया।
Chess Olympiad| shreshth bharat

Chess Olympiad: भारत ने चेस ओलंपियाड में इतिहास रच दिया है। भारत ने हंगरी में आयोजित ओलंपियाड 2024 में ओपन (मेंस) और विमेंस दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीता है।

मेंस टीम ने ग्रैंडमास्टर डी गुकेश की अगुवाई में स्लोवेनिया के खिलाफ जीत दर्ज कर गोल्ड अपने नाम किया। वहीं, महिला सेक्शन में विमेंस टीम ने आखिरी मैच में अजरबैजान को शिकस्त देकर गोल्ड हासिल किया। भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी है।

गोल्ड जीतने के लिए भारत को ओपन कैटेगरी में स्लोवेनिया के खिलाफ मौच को सिर्फ ड्रॉ करने की जरूरत थी। इस मुकाबले को भारत ने 3.5-0.5 से जीता। डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, और आर प्रज्ञानंद ने अपने-अपने खेले गए मैच जीतकर भारत को गोल्ड दिलाया।

अमेरिका ने जीता सिल्वर

इनके अलावा टीम इंडिया में  श्रीनाथ नारायणन और पेंटाला हरिकृष्णा भी थे। भारत की टीम इस कैटेगरी में पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रही। इस कैटेगरी में जहां अमेरिका ने सिल्वर जीता वहीं, उज्बेकिस्तान ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।

भारत ने विमेंस कैटेगरी में आखिरी मैच में अजरबैजान को 3.5-0.5 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस टीम में वैशाली रमेशबाबू, द्रोणावल्ली हरिका, वंतिका अग्रवाल, दिव्या देशमुख, अभिजीत कुंते और तानिया सचदेव शामिल रहीं।

भारत ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त, अश्विन ने किया बड़ा कारनामा

इस कैटेगरी में कजाकिस्तान ने सिल्वर और अमेरिका ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इससे पहले दोनों कैटेगरी में भारत का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस साल 2022 में आया था, जहां भारत ने दोनों कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने भी भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी हैं। उन्होंने X पोस्ट में लिखा कि 45वें FIDE चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। यह जीत ऐतिहासिक है। चेस ओलंपियाड में भारत ने ओपन और महिला दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया है! हमारी शानदार मेंस और विमेंस चेस टीम्स को बहुत बधाई। उम्मीद है कि यह सफलता चेस के प्रति उत्साहित लोगों को और बेहतर हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।

डी गुकेश ने मेंस की इंडिविजुअल कैटेगरी में लगातार दूसरी बार गोल्ड जीता है। इससे पहले उन्होंने साल 2022 चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल हासिल किया था। विश्वनाथन आनंद के बाद डी गुकेश ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

Ind vs Ban: शुभमन गिल और पंत ने जड़ा शतक, भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 515 रनों का लक्ष्य


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य