भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच आज धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही और दोनों ओपनर ने टीम के लिए 50 रनों की साझेदारी की, लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के विकेट गिरते चले गए और देखते ही देखते इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से इस टेस्ट मैच की पहली पारी में कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए वही 100वां टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन ने इस मैच में तीन विकेट लिए है।
भारतीय टीम की ओर से इस मैच में देवदत्त पडिकल का डेब्यू हुआ। भारत ने इस प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए देवदत्त मेडिकल का डेब्यू हुआ इसलिए रजत पाटीदार को बाहर बैठना पड़ा। वहीं आकाशदीप की जगह बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हुई।
आपको बता दे रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही तीन एक से जीत चुकी है। इस टेस्ट मैच में अश्विन और जॉनी बेस्टरों का 100वां टेस्ट मैच है। अगर इस मैच के रिकार्ड्स की बात की जाए तो 112 सालों के बाद भारतीय टीम आज एक एतिहासिक रिकॉर्ड बनाने की मुहाने पर खड़ी है। भारतीय टीम सातवीं बार टेस्ट मैच में 0-1 से बिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज जीत चुकी है अगर आज का मुकाबला अगर यह पांचवीं टेस्ट का मुकाबला भारतीय टीम अपने नाम करती है तो 112 सालों के बाद ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टीम ने पहला मैच हार कर बाकी के चारों में जीत लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीन बार हुआ है।
सबसे पहले साल 1897-98 में ऐसा हुआ जब ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ है यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके बाद भी दूसरी उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के नाम ही है उन्होंने ऐसे सीरीज 1901 में इंग्लैंड को0-1 से रोंदा था। वहीं भारत में भारत के नाम पर 17 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी है।