Afghanistan vs Australia T20 World Cup: T20 World Cup 2024 के सुपर 8 के 48वें मैच में आज ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से हुआ। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया को इस मैच में 21 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।
अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
राशिद खान की अगुआई वाली इस टीम ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। पिछले साल हुए वनडे विश्व कप 2023 में वह जीत की दहलीज तक पहुंचे थे, लेकिन मैक्सवेल ने उनसे जीत छीन ली थी। हालांकि, इस बार अफगानिस्तान ने ऐसी कोई गलती नहीं की और ऑस्ट्रेलिया को किंग्सटाउन के मैदान पर 21 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच वनडे में चार और टी20 में दो मुकाबले खेले गए हैं। वनडे में अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से कभी नहीं जीती है, लेकिन टी20 में दूसरे ही मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी और इतिहास रच दिया।
गुरबाज और इब्राहिम ने की शतकीय साझेदारी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने शतकीय साझेदारी कर ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिए अर्धशतक लगाए। गुरबाज के 60 और जादरान के 51 रन की बदौलत अफगान टीम ने 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। पैट कमिंस ने आस्ट्रेलिया के एक बार फिर से हैट्रिक जमाई। पैट कमिंस ने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक जमाई है। जम्पा ने भी टीम के लिए दो विकेट लिए, वहीं स्टोइनिश को एक सफलता प्राप्त हुई।
ताश के पत्तों की तरह बिखरी आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही। ट्रेविस हेड शून्य रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने। 32 रनों पर तीन विकेट गवांकर आस्ट्रेलिया संघर्ष कर रहा था। मैक्सवेल ने टीम के लिए 59 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
फिर चला गुलबदीन और नवीन का जादू
अफगानिस्तान ने इस मैंच में घातक गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने शुरुआती झटके दिए और आस्ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर डाल दिया। गुलबदीन नाइब ने टीम के लिए एक के बाद एक चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। गुलबदीन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 बड़े विकेट हासिल किए। ओमरजाई, नबी और कप्तान राशिद खान को भी एक-एक विकेट मिला।
IND vs BAN: कुलदीप की फिरकी में फंसा बांग्लादेश, भारत का अजेय अभियान जारी