नार्थ- ईस्ट में हुए पहले मुकाबले में शिखर धवन बेस्ट साबित हुए. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच नार्थ- ईस्ट में हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने बाजी मार ली. टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान शिखर धवन की 86 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवरों में सिर्फ चार विकेट खोकर 197 रन बनाए. शिखर के अलावा पंजाब के लिए उनके ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने तेजतर्रार सिर्फ 34 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. राजस्थान के लिए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. आर अश्विन ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की. लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज केएम आसिफ बहुत मंहगे साबित हुए और अपने चार ओवरों के कोटे में 50 और 54 रन दे दिए.
198 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत अच्छी नहीं रही उनके तीन विकेट सिर्फ 57 रन पर ही गिर गए थे. लेकिन इसके बाद कप्तान संजू सैमसन, रियाग प्रराग, हेटमायर, ध्रुव जुरेल की तेजतर्रार पारियों की मदद से राजस्थान इस बड़े लक्ष्य से ज्यादा दूर नहीं था. राजस्थान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे लेकिन सैम करन के अंतिम ओवर में राजस्थान के बल्लेबाज सिर्फ 10 रन ही बना सके और ये मुकाबला 5 रन से हार गए.
टी-20 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाद नाथन इलाइस ने 4 ओवरों में 30 रन देकर राजस्थान के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. नाथन इलाइस को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया. पंजाब ये मुकाबला जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं राजस्थान एक जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर काबिज है. नार्थ-ईस्ट में हुए इस पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स वाकई किंग साबित हुई है.