कल IPL के शानदार आगाज के बाद आज आईपीएल में दो दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. ये डबल डोज क्रिकेट प्रेमियों को बहुत रास आती है. आपको बताते है आज होने वाले आईपीएल के पहले मुकाबले के बारे में. आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइड रायडर्स के बीच मोहाली में इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा. आज ये मुकाबला 3.30 बजे पंजाब के मोहाली होगा. पंजाब की कमान भारत के शानदार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन संभाल रहे हैं वहीं कोलकाता की कप्तानी लेफ्ट हेंडेड बल्लेबाज नीतीश राना करते हुए नजर आयेंगे. बात करे दोनों टीमों के बारे में तो पंजाब के पास कप्तान धवन के अलावा श्रीलंकाई भानुका राजपक्षे, शाहरूख खान, हाल के दिनों में सबकों अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले सिंकदर रजा, सैम करन, ऑस्ट्रेलियाई टी- 20 स्पेशलिस्ट बॉलर नाथन एलिस हैं.
वहीं कोलकाता के पास कप्तान नीतीश राना के साथ खतरनाक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, स्पिनर सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, अफगानी ओपनर गुरबाज, मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवती, डेविड विसे जैसे खिलाड़ी है. कोलकाता की टीम बहुत मजबूत नजर आ रही है. हालांकि विशुद्ध बल्लेबाजों की कोलकाता में कमी नजर आ रही है लेकिन इस कमी को कोलकाता के उम्दा ऑलराउंडर पूरी कर देंगे. इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. मोहाली में मैच है तो पंजाब की टीम को इसका एडवांटेज जरूर मिलेगा. मोहाली की विकेट कुछ अलग तरह से खेलती है. देखना दिलचस्प होगा कि आज मोहाली की विकेट कैसा खेल दिखाती है.